डबरा लूटकांड के एक और आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा, रुपए भी मिले, इसी ने हाइवे पर भी की थी लूट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
डबरा लूटकांड के एक और आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा, रुपए भी मिले, इसी ने हाइवे पर भी की थी लूट

देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर जिले के डबरा कस्बे में हुई व्यापारी के साथ हुई 35 लाख रुपए की लूट की गुत्थी सुलझाने के साथ ही पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ करती जा रही है। पुलिस ने पांचवें आरोपी विकास को भी दबोच लिया जो कि जडेरूआ इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने इसके कब्जे से साढ़े पांच लाख रुपए भी बरामद किए हैं और तीन अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि घाटीगांव इलाके में नेशनल हाइवे पर ऑटो से लौट रहे परिवार के साथ लूट भी विकास ने ही की थी।



डबरा में हुई थी लूट की बड़ी वारदात

 डबरा गल्ला मंडी के कारोबारी सेवकराम के साथ 22 नवंबर दोपहर डबरा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियां चलाकर 35 लाख रुपए लूट लिए थे। पीड़ित कारोबारी सेवकराम ने बताया था कि मैंने बैंक से 35 लाख रुपए निकाले थे। इसके बाद मैं बैंक से कमल टॉकीज रोड स्थित अपनी दुकान की ओर जा रहा था। मैं ठाकुर बाबा रोड पर विनोद जैन के मकान के सामने पहुंचा ही था कि इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने मेरी गाड़ी को टक्कर मार दी। मेरी बाइक मेरा साथी चला रहा था। हम दोनों सड़क पर गिर गए। लुटेरों ने मेरे हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया तो मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की। लुटेरों के साथ मेरी छीनाझपटी भी हुई। इसी दौरान लुटेरों ने कट्‌टे से फायर कर दिए। गोली जमीन में लगी तो मैं डर गया। लुटेरे मेरे हाथ से बैग छीनकर फरार हो गए। 



यह खबर भी पढ़ें






सात दिन बाद कल ही किया था खुलासा



इस लूट के बाद ग्वालियर में पुलिस की काफी किनकिरी हो रही थी और 7 दिन बाद  कल ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए अभी तक पांच आरोपियों को दबोच कर करीबन साढ़े बारह लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। चार आरोपी कल और एक आज पकड़ा गया।



घाटीगांव में हुई लूट में भी शामिल था विकास



डबरा लूट के पांचवें आरोपी को दबोचने के बाद पुलिस को पता लगा है कि विकास घाटीगांव इलाके में दंपत्ति के साथ लूट में भी शामिल था और ऑटो से ग्वालियर लौट रहे दंपत्ति से हथियार की नोंक पर नगदी और जेवरात लूटे गए थे। इसके साथ ही आरोपी ने डबरा पिछोर में अन्य वारदातें भी अंजाम दी थी।


MP News लूट के 5 लाख रुपए बरामद पुलिस ने पांचवें आरोपी को पकड़ा ग्वालियर जिले का डबरा लूटकांड 5 lakh rupees recovered from the robbery एमपी न्यूज police caught the fifth accused Dabra robbery of Gwalior district
Advertisment